पुराने जागीरदार का वारिस, अमेरिका में पला बढ़ा, शिक्षा, शौक व जुनून से बेजोड़ संगतराश, सुन्दरता प्रसिद्धि व दक्षता मे उसी के समान उसकी पत्नी और सामाजिक व राजनीतिक रूप से अत्यन्त शक्तिशाली उनका राजनेता मित्र। अपने इर्दगिर्द हो रहे हादसों के कारण, पुलिस के शक़ के घेरे मे हैं। एक ओर अपने सामाजिक जीवन से सामंजस्य बैठाने की प्रक्रिया मे अपनी असाधारण शक्तियों जूझते ये तीनों हैं तो दूसरी ओर है इनकी प्रसिद्धि, सामाजिक व राजनीतिक शक्तियों से खौफ़ खाती, सही और ग़लत के बीच के फ़र्क को धुंधलाने वाले अजीब हादसों से भ्रमित पुलिस।
प्राप्त करने के लिए लिंक