अपना देश छोड़ ऑस्ट्रेलिया मे अपने भाग्य से दो दो हाथ करने निकले युवाओं के जीवन मे घटी वो खास कहानी जो वो किसी को बताना नहीं चाहते लेकिन उन्हें भुलाये नहीं भूलती और रह रह कर याद आती है। उन्हीं मे से 21 जाँबाज़ों ने अपनी वो कहानी, डायमंड बुक्स प्रकाशन की भारत कथा माला श्रृंखला की ‘21 श्रेष्ठ युवामन की कहानियाँ’ में साझा की है। भारत की आजादी के 75 वर्ष (अमृत महोत्सव ) पूर्ण होने पर डायमंड बुक्स द्वारा ‘भारत कथा माला’ का अद्भुत प्रकाशन। प्राप्त करने हेतु लिंक https://amzn.in/d/521gutg