तरफ़दारी

विवाह के पहले भी शाश्वत और शिखा एक ही दफ्तर मे काम करते थे । दोनों के घर भी एक ही मोहल्ले मे पास पास ही थे । शाश्वत की छोटी बहन शशि, शिखा और उसकी छोटी बहन ज्योति एक ही स्कूल मे पढ़ी व साथ साथ पली बढ़ी थी । तीनों मे प्रगाढ़ मित्रता थी । परिवारों मे भी घनिष्ठता थी । इसीलिए जब शिखा की नौकरी शाश्वत के दफ्तर मे लगी तो उसके घरवालों को दफ्तर घर से बहुत दूर होने के बावजूद बड़ी खुशी हुई क्योंकि शाश्वत और उसकी कार के कारण न सिर्फ आने जाने मे सुविधा बल्कि

कहानी संग्रह “भेद भरी…” से